संभव है कि इस ब्लॉग पर लिखी बातें मेरी विचारधारा का प्रतिनिधित्व न करती हों । यहाँ लिखी बातें विभिन्न दृष्टिकोणों से सोचने का परिणाम हैं । कृपया किसी प्रकार का पूर्वाग्रह न रखें ।
सोमवार, सितंबर 08, 2008
सुनो भई साधो !
सुनो भई साधो ! अपने राज ठाकरे जी का तीर या दूसरे शब्दों बिच कहें तो तुक्का एकदम निशाने पर लगता नज़र आ रहा है . वैसे उनके खिलाफ मेरे द्वारा अपना शब्द के बेज़ा इस्तेमाल पर ठाकरे जी को आपत्ति हो सकती है . पर हम तो ठहरे वसुधैव कुटुम्बकम के कट्टर समर्थक . हाँ अगर थोडा सा हो हल्ला मचाने से हमारे भी उत्तर प्रदेश का मुख्यमन्त्री बनने की कुछ संभावना बन जाय तो हम भी पीछे न रहें . पर एक तो हमारे उत्तर प्रदेश में बाहर के लोग आते ही नहीं हैं नौकरी करने . हम तो खुद ही दूसरे राज्यों में भटकते फिर रहे हैं . अब ये मत पूछ्ने लग जाना कि अभी कौन से राज्य में हैं ? पता चले कल को हमीं को धकियाया जा रहा है, न्यूज चैनल वाले कवर कर रहे हैं और हम बडे बेआबरू होकर तेरे कूचे से निकाले जा रहे हैं . हाँ तो हम बात कर रहे थे वसुधैव कुटुम्बकम के कट्टर समर्थक होने की . माफ करें हमें इस नाशपीटे कट्टर शब्द के स्थान पर कोई मुलायम शब्द न मिल सका . एक बार को अगर मान लिया जाय कि ये सब सोची समझी रणनीति है जिससे न केवल राज ठाकरे को महाराष्ट्र में फायदा होने वाला है बल्कि उत्तर प्रदेश मेँ समाजवादियों को होने वाले फायदे से भी इन्कार नहीं किया जा सकता . तो भी इ घटिया राजनीति की खटिया खडी करने में जनता पीछे न रहेगी , ऐसा हमारा अटूट विश्वास है . आपका भी होगा .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Peacock in Hindi
जवाब देंहटाएंHorse in Hindi
Tiger in Hindi
Moon in Hindi
Uranus in Hindi
Sun in Hindi
Mercury in Hindi
Technology in Hindi
Venus in Hindi
Cow in Hindi