रविवार, अक्तूबर 12, 2008

हिन्दी का विस्तार

आओ सब मिलकर करें, हिन्दी का विस्तार
खुलकर सब भाषाओं, से ले लें शब्द उधार
ले लें शब्द उधार ,न फिर उनको लौटाएँ
डटकर करें विवाद, उन्हें अपना बतलाएँ
विवेक सिंह यों कहें,आइडिया नया नहीं है
किस भाषा में गैरों के अल्फाज़ नहीं हैं ?

12 टिप्‍पणियां:

  1. सही कहा आपने, पर मैं गैर,अल्‍फाज, आइडि‍या जैसे शब्‍दों को अपना नहीं कहूँगा, पर अपनाने से कोई गुरेज भी नहीं है, न कोई वि‍वाद करना चाहूँगा कि‍ ये मेरी भाषा का शब्‍द है-
    ले लें शब्द उधार ,न फिर उनको लौटाएँ
    डटकर करें विवाद, उन्हें अपना बतलाएँ
    विवेक सिंह यों कहें,आइडिया नया नहीं है
    किस भाषा में गैरों के अल्फाज़ नहीं हैं ?

    भाषा अभि‍व्‍यक्‍ति‍ का माध्‍यम भर है, लोगों तक बात पहुँच जाए, उन्‍हें समझ में आ जाए, तो फि‍र और क्‍या चाहि‍ए।

    जवाब देंहटाएं
  2. जीतेन्द्र जी से सहमत हूँ ! आपने लिखा अच्छा है !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढिया व सार्थक विचार प्रस्तुत किए है रचना में।आप ने बिल्कुल सही कहा है_

    ले लें शब्द उधार ,न फिर उनको लौटाएँ
    डटकर करें विवाद, उन्हें अपना बतलाएँ
    विवेक सिंह यों कहें,आइडिया नया नहीं है
    किस भाषा में गैरों के अल्फाज़ नहीं हैं ?
    सहमत।

    जवाब देंहटाएं
  4. achha silsila suru kiya hai aapne. yah andaz kaka hathrasi ki yaad dilata hai, halanki aapki rachnayen aapki apni hain,moulik hain.

    जवाब देंहटाएं
  5. विवेक भईया बहुत बढिया प्रयास यूँ ही लगे रहिये हिन्दी की सेवा में सफलता जरूर मिलेगी ।

    जवाब देंहटाएं
  6. उधार लेना तभी तर्कसंगत है अपने पास न हो। अपना रुपया जमीन में गाड़े रहें और दूसरों से उधार लेकर उस पर भारी ब्याज चुकायें - यह तो अपने पैर खुद कुल्हाडी मारना है। दुर्भाग्य से आजकल यही हो रहा है। शब्द उधार लेते समय जिस विवेक की अपेक्षा है, वह गायब है।

    जवाब देंहटाएं
  7. ले लें शब्द उधार ,न फिर उनको लौटाएँ
    डटकर करें विवाद, उन्हें अपना बतलाएँ
    GOOD
    THANKS FOR "टिप्पणि"

    जवाब देंहटाएं
  8. किस भाषा में गैरों के अल्फाज़ नहीं हैं ?
    bilkul sahi kha

    जवाब देंहटाएं
  9. आइडिया नया नहीं है, लेकिन उत्तम है।
    आओ सब मिलकर करें, हिन्दी का विस्तार ...

    जवाब देंहटाएं
  10. किस भाषा में गैरों के अल्फाज़ नहीं हैं ?
    bahut sahi
    waqt rahete photo laga lenge
    regards
    thanks for visit
    makrand

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण