ओबामा को शांति का नोबेल मिलना कुछ लोगों के गले नहीं उतरा । जल्दबाजी में खा तो गये पर निगल नहीं पा रहे । कुछ का गले में तो कुछ का आहारनाल में अटका पड़ा है । कुछ खाऊ टाइप इसे निगल गये पर पचाने में कामयाब नहीं हुए ।
लेकिन ऐसे पचाऊ लोगों की गिनती भी कम नहीं जिन्होंने इसे पचाकर बाहर भी निकाल दिया होगा और अब कुछ और पचाने में लगे होंगे ।
कही शीर्षक उल्टा तो नही हो गया :
जवाब देंहटाएं"नोबेल को ओबामा पचा नहीं"
आप तो पूरे कार्टूनिष्ट हो गये
बहुत सुन्दर
इनको चाहिये हमदर्द का हाजमोला। या फ़िर कोई तगड़ा जुलाब।
जवाब देंहटाएंदूसरो की खुशहाली से जलने वालों के साथ यही होता है |
जवाब देंहटाएंबढ़िया कार्टून :)
पच गया!
जवाब देंहटाएंभाई ये बात तो हमें भी पच नहीं पायी।
जवाब देंहटाएंहम तो पचा पचू कर दो-दो डिनर भी कर लिए।
जवाब देंहटाएंभाइ सब कुछ पचा जाना भी तो आसान नही है
जवाब देंहटाएंये तो सत्ता के आगे समर्पण है
अमर उजाला मे पुष्पेश पंत जी का लेख पढा इस विषय पर
और मै उन से सहमत हुए बिना नही रह सका
भाई मजबूत मेदे वालों की बात अलग है अपन को तो पच नी रिया है। कोई शक्तिशाली पाचक चूर्ण मिले तो बात बने।
जवाब देंहटाएंप्रमोद ताम्बट
भोपाल
www.vyangya.blog.co.in
इसमें पचाने जैसा क्या है? उनसे कहिए जरा देख भाल कर कुछ निगला करें। अब नोबेल की औकात केवल सामान्य ज्ञान के प्रश्नों तक सिमट कर रह गयी है। किसी खेल के परिणाम की तरह।
जवाब देंहटाएंकल मैनपुरी से आगरा जाते में फिरोजाबाद वाले जैन साब का 'खाना हज़म चूर्ण' की एक शीशी ले ली थी, बहुत काम आई !
जवाब देंहटाएंडाक्टर साहब से कोई दवाई मिले तो बताना.. कुछ लोगो को देनी है.. बेचारो से एक पोस्ट नहीं पच रही है..
जवाब देंहटाएंमुझे तो मज़ा आ रहा है. .
कुछ चीजें धीरे धीरे पचती हैं........
जवाब देंहटाएंसमय के साथ ...............
वैसे न भी पचे तो कोई बड़ी बात नहीं ....बाबा रामदेव इसका भी हल बता देंगे..
अभी तक हाजमोला ले रहा हूँ . बात इसीलिए पच नहीं रही है की बिना प्रयासों के शांति नोबेल हथिया लिया है ...हा हा ...
जवाब देंहटाएंशीर्षक व कार्टून का भेद वर्मा जी ने सही पकड़ा.... बहरहाल सही खबर ली....
जवाब देंहटाएंलिजीये ईहे नहीं पच रहा है ..अब तो सुने हैं कि ओबामा को औस्कर ....गोल्डेन ग्लोब..बूकर...और ई सब टाईप का ,पुरुस्कार भी मिलने वाला है..देखिए जब नोबेल बारे में नहीं पूछे तो ई बार भी नहीं पूछियेगा कि काहे..
जवाब देंहटाएंइनका हाजमा तगड़ा है सब पच जायेगा ।
जवाब देंहटाएं