शनिवार, जनवरी 17, 2009

धैर्य की परीक्षा !


हमने बचपन से अब तक बहुत सारी परीक्षाएं दी हैं । कच्ची एक से लेकर आई ए एस तक विभिन्न परीक्षाओं में भटकते रहे । शुरुआत में जितनी परीक्षाएं दीं घर वालों के डर से दीं . हालाँकि बाद में अपनी मरजी से भी परीक्षा देते रहे और अब तो आदत सी हो गई है । पर हमको फीस हमेशा देनी पडी ।

पर अब पता चला है कि पाकिस्तान भारत के धैर्य की परीक्षा ले रहा है । ले क्या रहा है एक अरसे से लेता आ रहा है । इसमें अनौखी बात यह है कि परीक्षार्थी को फीस भी देनी नहीं पडती । पास भी हमेशा हो जाता है । पर फिर अगली बार वही परीक्षा देनी पडती है । बेचारा परीक्षार्थी रोता रहता है । "हमारे धैर्य की परीक्षा न लो , हम फेल हो जाएंगे ।" पर पाकिस्तान विश्वविद्यालय को शायद परीक्षार्थी की होशियारी का ज्यादा पता है कि यह फेल तो हो ही नहीं सकता ।


यहाँ परीक्षार्थी को शायद मालूम ही नहीं कि जब तक फेल न होगा बार बार परीक्षा देते रहनी पडेगी । है न अनौखी परीक्षा ?

25 टिप्‍पणियां:

  1. धैर्य की परीक्षा देने वाले देते रहेंगे ,लेने वाले लेते रहेंगे, कोई नतीजा नही निकलेगा

    जवाब देंहटाएं
  2. कभी फेल होकर भी तो दिखा न भारत भैया /माता ? अब देखों विवेक भी तो यही कहता है !

    जवाब देंहटाएं
  3. धैर्य की परीक्षा मे भारत को फ़ैल होना ही होगा तभी ना जीत होगी .....उम्मीद पर दुनिया कायम है ...

    Regards

    जवाब देंहटाएं
  4. चलिए, कहीं तो पास हो रहे हैं!

    जवाब देंहटाएं
  5. स्टूडेंट हमेशा बदलते भी तो रहते है..

    जवाब देंहटाएं
  6. क्या आप नहीं जानते कि सौ सुनार की एक लोहार की अब आखिरी प्रीक्षा देने का वक्त आ गया है तैयार रहियेगा

    जवाब देंहटाएं
  7. वो नकल करते हुए ही पकडाएगा और तब फ़ेल नही सीधे रेस्टिकेट ही होगा।

    जवाब देंहटाएं
  8. dhairya ki parichha , such much pakistan parichha hi le raha hai .....

    जवाब देंहटाएं
  9. इब्बी तक फ़ायनल परिक्षा कोनी दी के भाया? :)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  10. धैर्य धरो आगे बढ़ो, पूरन हो सब काम।
    उसी दिन ही फलते नहीं, जिस दिन बोते आम।

    जवाब देंहटाएं
  11. विवेक जी,
    भारत हमारी माता है
    हमको कुछ नही़ आता है
    ----

    आपकी 'गज़ल' बहुत खब-सूरत थी.. दंडवत स्वीकारें ..

    आदर सहित

    जवाब देंहटाएं
  12. एकदम दुरुस्त फ़रमाया विवेक भाई।

    जवाब देंहटाएं
  13. बिलकुल विवेक जी,
    बड़ी ही अनोखी परीक्षा है.

    जवाब देंहटाएं
  14. janaab is baar Pappu pass hone wala nahi hai...ab to ham bhi dua karte hain ki wo fail ho jaye!!

    जवाब देंहटाएं
  15. परीक्षा कार्य अच्छा चल रहा है!

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण