गुरुवार, जुलाई 02, 2009

देवी तेरी महिमा अपार

मैं होश सँभाला हूँ जब से ।
तुझको महसूस किया तब से ॥
तू मेरे साथ रही हरदम ।
खुशियाँ हों या घेरे हों गम ॥
मैं होता हूँ जब महफ़िल में ।
तू रहती है मेरे दिल में ॥
जब कभी अकेला होता हूँ ।
तेरे सपनों में खोता हूँ ॥
तू चुपके से आ जाती है ।
बस मुझे उठा ले जाती है ॥
पहुँचा देती है स्वप्नलोक ।
सपने देखूँ बेरोक-टोक ॥
मैं जो चाहूँ कर सकता हूँ ।
आश्चर्य ! न बिल्कुल थकता हूँ ॥
यह अखिल विश्व तारामण्डल ।
हो चन्द्र या कि हो सूर्य धवल ॥
मैं पहुँच गया सबसे ऊपर ।
पल में फ़िर आ धमका भू पर ॥
जीवन धरती से दूर जहाँ ।
मैं अन्तरिक्ष में गया वहाँ ॥
अनगिनत सभ्यताएं पलतीं ।
तेरे ही साँचों में धलतीं ॥
तू मन है तू ही है विचार ।
देवी तेरी महिमा अपार ॥
तुझमें ही बसते हैं ईश्वर ।
तू ब्रह्मा, तू विष्णु, तू हर ॥
तेरे ही कारण स्वर्ग, नर्क ।
राशियाँ मेष, वृष, कुम्भ, कर्क ॥
तू लाजवाब का है जवाब ।
बिन नींद दिखाती तु ही ख्वाब ॥
बिन तेरे मैं संबलविहीन ।
ज्यों योद्धा रण में शस्त्रहीन ॥
मैं कवि हूँ तू कल्पना, बता ।
बिन तेरे मेरी बिसात क्या ?

29 टिप्‍पणियां:

  1. भावपूर्ण प्रार्थना...बहुत सुन्दर.
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब विवेक भाई...इन दिनों कलम ने रफ़्तार पकडी हुई है....

    जवाब देंहटाएं
  3. काफी धार्मिक टाईप हो गए हैं..

    जवाब देंहटाएं
  4. कलपना देवी जी की जय हो, लेकिन यह मिलती कहां है??

    जवाब देंहटाएं
  5. चिट्ठाचर्चा में शिव जी की जिज्ञासा कि कविता किस देवी के बारे में है?- मुझे भी छू रही है ।
    पर बहुत कुछ स्वाभाविक अभिव्यक्ति । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  6. bahut badhhiya, chhote chhote vaakyon me khoobsorat abhivyakti!

    जवाब देंहटाएं
  7. विवेक जी जवाब नहीं आपका ये अध्यात्मिक रंग बहुत सुन्दर लगा और अध्यात्मिक मन से ही सुन्दर रचना का जन होता है बहुत सुन्दर और सार्थ रचना बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. या देवी सर्वभूतेषु,
    'कल्पना ' रुपेण सँस्थिता
    विवेक भाई,
    आजकल ,
    देवी की कृपा
    आप पर स्पष्ट दीख रही है
    स्नेह सहित,
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  9. देवी चाहे जो हों प्रणम्य हैं, वन्दनीय हैं।
    प्रश्न पूछने से बेहतर है नत मस्तक हो जाना।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर.. सत वचन..

    "तेरे सपनों में खोता हूँ ॥
    तू चुपके से आ जाती है ।
    बस मुझे उठा ले जाती है ॥
    पहुँचा देती है स्वप्नलोक ।?

    कंपनी की टैग लाइन.. जोरदार..

    भाई.. आज पता नहीं क्या दिक्कत थी.. ७ वीं बार कोशिश कर रहा हूँ तब टिप्पणी होगी शायद..

    जवाब देंहटाएं
  11. युरेका.. कामयाब.. कंपनी को धन्यवाद..

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत बहुत बहुत ही सुन्दरतम अभिव्यक्ति की आपने विवेक भाई। दिल जीत लिया यार। आपमें ग़ज़ब की कहन है भाई। मालिक आपको बुलंदगी बख़्शे।

    जवाब देंहटाएं
  13. Bade dinon baad aapke blogpe aayee hun..itnee tippaniyon ke baad kya kahun? Aur alfaaz kahan se laaoon?
    http://shamasansmaran.blogspot.com

    http://kavitasbyshama.blogspot.com

    http://shama-baagwaanee.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  14. "मैं कवि हूँ तू कल्पना, बता।
    बिन तेरे मेरी बिसात क्या?"
    कवि की कल्पना - अति सुन्दर!

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण