रविवार, सितंबर 20, 2009

मुझे सिखाओ मत मितव्ययिता


मुझे सिखाओ मत मितव्ययिता!

अपना ज्ञान सँभालो आपै
मुझे न इसकी आवश्यकता
मुझे सिखाओ मत मितव्ययिता

स्विस-बैंकों में मेरा खाता
साक्षी मेरी मितव्ययिता का
करने लगूँ खर्च यदि खुलकर
मुद्रा-स्फीति चढ़ेगी ऊपर

मत माहौल बनाओ भय का
मुझे सिखाओ मत मितव्ययिता

पहली बार हुआ जब सांसद
तब से सांसद-निधि की भी मद
मैंने कभी न खर्ची पूरी
बनी तभी जनता से दूरी

मौका मिला न मन्त्री-पद का
मुझे सिखाओ मत मितव्ययिता

अब जब मैं भी मंत्री ही हूँ
बदला लेकिन रंच नहीं हूँ
तुम हाई-कमान के चमचे
काम नहीं यह होता हमसे

अन्य आइडिया सोचो दद्दा
मुझे सिखाओ मत मितव्ययिता

अपना ज्ञान सँभालो आपै
मुझे न इसकी आवश्यकता
मुझे सिखाओ मत मितव्ययिता

19 टिप्‍पणियां:

  1. आनन्द आ गया विवेक भाई. खूब डूब कर लोखा है.

    जवाब देंहटाएं
  2. छोटी सी तनख्वाह हमारी
    उपर से खर्च दुधारी
    सीख लो बच्चा मितव्ययिता
    =================
    बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  3. अब जिसके पास जो होगा वही न सिखायेगा। इसी बहाने एक ठो कविता मिली ठेलने को!

    जवाब देंहटाएं
  4. Bahut sundar kavita..badhai !!

    शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनायें !!

    हमारे नए ब्लॉग "उत्सव के रंग" पर आपका स्वागत है. अपनी प्रतिक्रियाओं से हमारा हौसला बढायें तो ख़ुशी होगी.

    जवाब देंहटाएं
  5. अपना ज्ञान सँभालो आपै
    तीनों लोक आपतैं कापैं.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  6. यहां प्रोफ़ाईल मे फ़ोटो विनम्र जी की लगी हुई है? जब उनसे चार्ज वापस ले लिया गया है तो उनकी फ़ोटो भी वापस की जाये और जो कम्पनी का इंचार्ज है उसी की फ़ोटो लगाई जानी चाहिये.

    आपत्ति दर्ज कि जाये मी लोर्ड.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  7. @ ताऊ जी,

    मेरी फोटो में आपको विनम्रता नज़र आयी , बहुत धन्यवाद,

    अब हम गर्व से कह सकेंगे कि हम भी किसी न किसी एंगिल से विनम्र दिखते हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह-वाह क्या बात है,। बहुत-बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. तुम्हरा स्विस बैंक मा खाता,
    हमरा गुल्लक भी भर न पाता,
    बस मनी ट्रांसफ़र की आवशयकता,

    जाओ नहीं सिखाते मितव्ययता...

    इंतज़ार में है गुरू

    जवाब देंहटाएं
  10. @ विवेक सिंह

    अति विनम्र पोज है भतिजे.:) बनाये रखिये.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  11. बड़ी विनम्र रचना है जी. विनम्रता का ऐसा दौरा पड़ता रहे, यही शुभकामना है.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सटीक लिखा है ! कविता के साथ साथ टिप्पणियाँ भी पढने में मजा आ गया |

    जवाब देंहटाएं
  13. JO CHUNAB JITTA HAI . WA HA SARBA GYA TA BAN JA TA HI . U SE SIKANEKA JURRAT KARNA HI MURKHATA HAI .


    naradbajracharya@yahoo.com

    जवाब देंहटाएं
  14. सटीक बात, अब एलीट क्लास मितव्ययता की बात सुनने को भी तैयार नही है । बल्कि अंग्रेजी मे " स्नब " कर देती है ।

    सुन्दर व्यंग के लिये धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  15. एक दम सटिक बात जी, लेकिन एक कठीनाई है आप के लेख ओर तिपण्णि का साईज बहुत छोटा है, क्रूप्या शब्दो को (फ़ंत ) को थोडा बडा कर दे.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  16. हाँ मितव्ययता की ऊंहा कौनो जरूरत नहिये !

    जवाब देंहटाएं
  17. :-)...हमेशा की तरह करारी चोट वाला डंडा!

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण