बुधवार, सितंबर 09, 2009

वहीं हमारे काशी-काबा


छोटा सा है गाँव हमारा ।
लगता हमें जहाँ से प्यारा ॥

जब स्कूल बन्द हो जाते ।
हम सब गाँव घूमने जाते ॥

भागदौड़ शहरों में जैसी ।
देखी नहीं गाँव में वैसी ॥

सुबह-शाम खेतों पर जाना ।
घर पर ऊधम खूब मचाना ॥

अम्मा-बाबा हँसते रहते ।
पापा भी कुछ हमें न कहते ॥

काश छुट्टियाँ जल्दी आयें ।
फिर से गाँव घूमने जायें ॥

जहाँ हमारे अम्मा-बाबा ।
वहीं हमारे काशी-काबा ॥

22 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बेहतरीन रचना:

    जहाँ हमारे अम्मा-बाबा ।
    वहीं हमारे काशी-काबा ॥

    -आपके बचपन की फोटो अच्छी लगी. :)

    जवाब देंहटाएं
  2. जहाँ हमारे अम्मा-बाबा ।
    वहीं हमारे काशी-काबा ॥
    सरल शब्दो मे बहुत खूबसूरत भाव की रचना
    बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन रचना
    गांव तो गांव ही होता है ! शेखावाटी के कवि भगीरथ सिंह "भाग्य " ने सही ही कहा है :-
    ना सुख चाहु सुरग रो नरक आवसी दाय।
    म्हारी माटी गांव री गळियाँ जै रळ जाय॥

    जवाब देंहटाएं
  4. जहां तुम्हारे दोनों बाबा
    वहीं तुम्हारी काशी काबा:)

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुन्दर रचना.... मनभावन

    जवाब देंहटाएं
  6. .
    .
    .
    जहाँ हमारे अम्मा-बाबा ।
    वहीं हमारे काशी-काबा ॥

    क्या खूब लिखा है मित्र...
    काश आज के दौर में सभी यह समझ पाते...

    जवाब देंहटाएं
  7. जिसने भी गाँव का मजा लिया है ... उसको सहर की खोखली ज़िन्दगी नहीं भाति | जो पंछी अम्बुज रस चाख्यो, करील फल कहाँ भावे |

    आपका ही फोटो है ना ? कौन हो, बड़ा या छोटा ?

    जवाब देंहटाएं
  8. जहाँ हमारे अम्मा-बाबा ।
    वहीं हमारे काशी-काबा ॥

    बेहतरीन रचना!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  9. आपने गाँव को याद किया - यह बहुत बड़ी बात है ।

    जवाब देंहटाएं
  10. यह रचना यथार्थ रचना है। हम तो हनीमून पर भी वहीं गए थे।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत दिनो से दिल कर रहा है कुछ दिनो के लिये गांव हो आऊं।बहुत सही लिखा आपने घर ही स्वर्ग है माता-पिता ही देवी-देवता।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत अच्छी दिल को छू लेने वाली रचना
    जहाँ हमारे अम्मा-बाबा ।
    वहीं हमारे काशी-काबा ॥

    जवाब देंहटाएं
  13. सुबह-शाम खेतों पर जाना ।
    घर पर ऊधम खूब मचाना ॥

    अम्मा-बाबा हँसते रहते ।
    पापा भी कुछ हमें न कहते ॥

    गाँव की तुलना शहर से की ही नहीं जा सकती...गाँव गाँव है और जिस गाँव में अम्मा बाबा हों वो तो स्वर्ग है...बहुत अच्छी रचना.
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  14. बिलकुल सही जी,
    मेरे काशी काबा भी गाँव में ही हैं.

    जवाब देंहटाएं
  15. जहाँ हमारे अम्मा-बाबा ।
    वहीं हमारे काशी-काबा

    yahi saty hae .

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण