अरहर की दाल वाले वर्मा जी तो जैसे पहेली के इन्तज़ार में ही बैठे थे । इधर पहेली छपी और उधर सही जवाब आ गया । इनके अलावा अर्चना तिवारी जी , संगीता पुरी जी , सैयद जी (लविज़ा के अब्बा ) , सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी जी , अनूप शुक्ल उर्फ़ फ़ुरसतिया जी और अनिल पुसदकर जी ने पहेलिका का सही उत्तर बताने में सफ़लता अर्जित की । मोहन वशिष्ठ जी का जवाब अन्तिम क्षणों में आया ।
सभी विजेताओं को कम्पनी की ओर से बहुत बहुत बधाइयाँ ।
एक बात और उल्लेखनीय है वह यह कि पहेलिका के मामले में कम्पनी की सर्वोच्चता को ताक पर रखते हुए उड़नतश्तरी नाम के एक सज्जन ने स्वयं ही घोषित कर दिया कि पहेली हल हो गयी । यह तो खैर हुई कि किसी ने इनके गलत जवाब की नकल नहीं मारी । अन्यथा अपने साथ औरों को भी ले डूबने का इनका इरादा था । वैसे मानना पड़ेगा कि इनका प्रयास अच्छा था । इन्हें सांत्वना पुरस्कार कम्पनी द्वारा दिया जाता है । चलते चलते इनका जवाब भी पढ़ते जायें ।
एक गावँ लम्बी सराय मीडिया वाले जिनके बारे मे बात हुई, दूसरे गावँ में कुआँ सुरेश जी की पोस्ट जिसमें रिश्तों वाली बात .
तीसरे गावँ में आग लगी थी चिट्ठाचर्चा पर जो आलेख आपने चैंपा, रीसते रिश्ते, चौथे में था धुआँ ॥हाहा!! निजता भंग वाली पोस्ट
--पहेली हल हो गई।
मात्र हल करने को हल की है...बवाल मचवाना मेरा मकसद नहीं है। :)
अन्य प्रयास करने वाले पाठकों को अगली पहेली के लिए शुभकामनायें । दुआ करिये जल्द ही कम्पनी से दूसरी पहेलिका की अनुमति मिले ।
बवाल तो अब मचेगा. मै अभी अपना इनाम लेने आ रहा हूँ. मेरे परिवार वालो ने तो मेरा हुक्का पानी कल से ही बन्द कर रखा है कि जाओ और इनाम ले आओ.
जवाब देंहटाएंआऊ क्या
aap ne kaha--'मात्र हल करने को हल की है...बवाल मचवाना मेरा मकसद नहीं है। :)
जवाब देंहटाएं-
yah to samay hi batayega..
-by the way-- पहेलिका aur paheli mein kya difference hai???
वर्मा जी जीत गये...बधाई.
जवाब देंहटाएंसांत्वना पुरुस्कार में कितनी राशि है? जानकारी के लिए उत्सुक्तावश पूछा.. :)
बधाई हो.
जवाब देंहटाएंरामराम.
गलत गलत! फर्स्ट प्राइज समीरलाल को। सांत्वना औरों को कि उन्हे जीतने का मौका तो मिला!
जवाब देंहटाएं@ समीर जी,
जवाब देंहटाएंहमने सुना है राशियाँ बारह होती हैं . इनमें कुछ नक्षत्र भी होते हैं . अब आप जिस राशि में से जितने नक्षत्र चाहें , हम संगीता पुरी जी से कह कर आपको दिलवा देंगे :)
@ अल्पना वर्मा जी,
पहेली में तीन अक्षर होते हैं और पहेलिका में चार अत: पहेलिका पहेली से बड़ी हुई , इसके अलावा हम नहीं जानते जी .आप कुछ ज्ञान बाँट दें :)
@vivek ji..मुझे तो खुद मालूम नहीं है इसीलिये आप से पूछा था..
जवाब देंहटाएं[अनुमान था ki पहेली ,पहेलिका की बड़ी बहन होती होगी!]
वर्मा जी को बधाई .. आजकल मैं हर जगह पीछे ही रह जाती हूं !!
जवाब देंहटाएंबधाई.. पर मेरे सवालों< का जबाब दो... दो न..
जवाब देंहटाएंसंगीता पुरी जी, आप उदास न हों क्यों आपही को राशियां बांटने का काम कम्पनी ने सौंपा है:)
जवाब देंहटाएंमेरा अनुमान था कि सही जवाब देने वालों की संख्या काफी होगी। लेकिन हम तो चन्द चुनिन्दा लोगों में शामिल हो गये हैं। आपको धन्यवाद।
जवाब देंहटाएं.पहेलिका के सभी विजेताओ को हार्दिक बधाई !
जवाब देंहटाएंसभी विद्वान विजेताओ को(ऐसा कह कर मै भी…………॥)को बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंहारने वालों के लिये भी तो कुछ होना चाहिये, यदि वे न हारते तो बाकी जीतते कैसे.
जवाब देंहटाएंचमत्कार....... चमत्कार....
जवाब देंहटाएंक्या...
पुछी पहेलिका.. और
हल
क्या
हुई
पहेली...
उत्त्तर ढुढने आया था.. ये मिल गई.. सोचा लिख दूँ..
mujhe to abhee bhee kuchh samajh me nahee aayaa...
जवाब देंहटाएंमैं तो आयी दो तीन दिन बाद इस लिये कुछ समझ नहीं आया
जवाब देंहटाएंवाह बहुत बढ़िया! सभी विजेताओं को ढेर सारी बधाइयाँ!
जवाब देंहटाएंVijetaaon ko badhaayee.
जवाब देंहटाएं{ Treasurer-T & S }