जार्ज फर्नाण्डीज और सी.के. जाफर शरीफ : 532 में 221 मारकर आउट ( क्रीज पर रहे 1 साल)
सी.के. जाफर शरीफ : 2189 में 530 मारकर आउट ( क्रीज पर रहे 4 साल)
नरसिंह राव : 398 में 427 मारकर आउट ( क्रीज पर रहे 1 साल)
रामविलास पासवान : 773 में 292 मारकर आउट ( क्रीज पर रहे 2 साल)
नीतीश कुमार : 1090 में 424 मारकर आउट ( क्रीज पर रहे 3 साल)
लालू प्रसाद यादव : 1034 में 934 मारकर आउट ( क्रीज पर रहे 5 साल)
ममता बनर्जी : 1495+ में 1088 मारकर नाबाद ( क्रीज पर टिके हुए 4 साल से ज्यादा हो गए )
...
जवाब देंहटाएंये तो सारे ही बढ़िया खिलाडी ही रहे | मरे तो बेचारी यात्री !!
जवाब देंहटाएंइस लालू का खाता दोवारा चेक करो जी... मुझे लगता है आप पीछे दो ०० लगाना भुल गये है
जवाब देंहटाएंबहुत खूब ....
जवाब देंहटाएंपेट्रोल वाले तो आप भी हैं...
अरे तेरे की।
जवाब देंहटाएंममता तो अभी नाबाद है।
कवितायें अच्छी हैं. ममता जी एक विश्व रिकार्ड बनायेंगी... बस हम लोग उसमें जितना सहयोग कर सकें उतनी जल्दी बन जायेगा.
जवाब देंहटाएंहे प्रभु आपकी "ममता" रेल यात्रियों पर कब जगेगी?
जवाब देंहटाएं