बुधवार, जुलाई 22, 2009

टूटी मेरी सगाई

पंखा एक डॉक्टर के घर

जाकर यूँ फ़रमाया ।

कर दें मेरा भी इलाज

बिजली ने मुझे सताया ॥

घूम गया मेरा दिमाग

जैसे ही बटन दबाया ।


लटका था चुपचाप हवा में,

लेकिन अब लहराया ॥

हलचल सी मच गयी, हवा के

कण कुछ समझ न पाये ।

एक दूसरे को भगदड़ में

लतियाये, धकियाये ॥

हुई शिकायत घर मेरे,
अम्मा ने डाँट लगायी ।
बोले लोग, " इसे मिर्गी है "
टूटी मेरी सगाई ॥


26 टिप्‍पणियां:

  1. Ye bhi khoob rahee..khoob kahi..wah !
    Ab seedhe ' shadee' behtar, kah do pankhe se..!

    http://shamasansmaran.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    http://shama-kahanee.blogspot.com

    http://shama-baagwaanee.blogspot.com

    http://lalitlekh.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. बोले लोग, " इसे मिर्गी है "
    टूटी मेरी सगाई ॥
    क्यों भाई?...........मस्त rchna..........

    जवाब देंहटाएं
  3. एक दूसरे को भगदड़ में

    लतियाये, धकियाये ॥

    ऐसा तब भी होता है जी जब पंखे फ़िल्मी सितारों के इर्द-गिर्द घूमते हैं:)

    जवाब देंहटाएं
  4. ये तो सब गड़बड़ हो गयी.

    जवाब देंहटाएं
  5. कहाँ से निकालते हि विवेक भाए ऐसे ख्यालात....बेजोड़!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी कल्पना शक्ति के घोडे कहाँ कहाँ दौड़ते हैं....पंखे पर ही कविता रच डाली और वो भी बेमिसाल...वाह....
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  7. बड़ी देर से खोपडी खुजा रही हूँ,पर समझ नहीं पा रही..........

    कविता तो लाजवाब है पर विवेक जी कृपया यह बताएं कि यह कविता पंखे पर लिखी है आपने,मिर्गी पर लिखी है या इससे इतर कोई और छायावादी रहस्यवादी अर्थ है इस कविता के.........

    जवाब देंहटाएं
  8. बिना मिर्गी का पंखा किस काम का!

    जवाब देंहटाएं
  9. @ रंजना जी,

    आप बच्चों से कहाँ रहस्यवाद की उम्मीद लगा बैठीं ! यह तो बच्चों की कविता है जी !

    जवाब देंहटाएं
  10. पंखे को मिर्गी आते रहना चाहिये.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  11. इस बरस की ५ वीं की पाठय पुस्तक में रखवा दो इसे.

    जवाब देंहटाएं
  12. बच्चों की कविता में बड़ी-बड़ी बातें कह देते हैं आप

    जवाब देंहटाएं
  13. किससे करवा दी पंखे की सगाई? कही बिजली से तो नही? फ़िर तो हमेशा मिर्गी का दौरा पड़ेगा।

    जवाब देंहटाएं
  14. पंखे को जूता सुंघा देते भैय्या.सगाई नहीं टूटती. हा हा. मजेदार. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत खूब --- सगाई क्यो तोड्वा दी

    जवाब देंहटाएं
  16. ओह तो इसलिए सगाई टूटी.. हमें लगा कोई गोत्र वोत्र का मामला होगा..

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण