आजकल नारी के अधिकारों की दुहाई देने वालों की कोई कमी नहीं है । बहुत बातें की जाती हैं नारी उद्धार को लेकर, नारियों के लिए आरक्षण और न जाने क्या क्या । किन्तु अभी तक नारी को वास्तव में पुरुष की बराबरी करने लायक सैद्धान्ति रूप से भी नहीं माना गया है ।
पुराने जमाने में पति स्वामी का पर्याय था और पत्नी सेविका की मूर्ति । आज दावा किया जाता है कि पति और पत्नी में केवल पुर्लिंग और स्त्रीलिंग का भेद है । लेकिन यह सच नहीं है पत्नी होना आज भी सम्मान की बात नहीं है । आज भी पति शब्द स्वामी का पर्याय है । जबकि पत्नी शब्द का अर्थ अभी भी स्वामिनी नहीं होता । इसीलिए तो जैसे किसी पुरुष के राष्ट्राध्यक्ष बनने पर उसे राष्ट्रपति कहा जाता है वैसे एक स्त्री के राष्ट्राध्यक्ष बनने पर उसे राष्ट्रपत्नी नहीं कहा जाता ।
जिस दिन ऐसा होगा तब पुरुष और स्त्री सही अर्थों में बराबर कहलाएंगे ।
यही हाल जातिवाद के बारे में है । जातियों में विभाजन की बात तो समझ में आती है । पर किसी जाति को उच्च जाति माना जाता है और उस जाति के व्यक्ति को जाति सूचक शब्दों से बुलाए जाने में गर्व महसूस होता है । जबकि कुछ जातियों को निम्न जातियों का तमगा मिला हुआ है और बाकायदा कानून हैं कि उस जाति वाले व्यक्ति को जाति सूचक शब्दों से सम्बोधित नहीं किया जा सकता । मजे की बात तो यह है कि जिस प्रकार हम अपना धर्म बदल सकते हैं उसी तरह हम अपनी जाति नहीं बदल सकते । निम्न जाति वाले को नीच कहलाने से छुटकारा तभी मिल सकता है जब वह अपना धर्म ही बदल ले । वास्तव में तो तब भी नहीं मिलता ।
जब तक किसी को अपनी पहचान बताने में शर्म महसूस होती रहेगी तब तक कैसे हम एक बराबरी वाले समाज की रचना कर पाएंगे भला ?
इस बारे में हमारे नीति नियन्ताओं की कोई स्पष्ट नीति है ही नहीं । बल्कि वे तो समाज में ऊँच नीच और स्त्री पुरुष के भेदभाव को बनाए रखना ही चाहते हैं । अन्यथा जाति आधारित जनगणना की माँग न की जाती और अब तक आरक्षण भी आर्थिक आधार पर लागू हो गया होता । 63 वर्ष कम नहीं होते ।
"नीति नियन्ताओं की कोई स्पष्ट नीति है ही नहीं "
जवाब देंहटाएंबहुत स्पष्ट नीति है जी - वोट बैंक की निति :)
उम्दा पोस्ट
जवाब देंहटाएंSadiyon ke hisaab se 63 warsh to kuchh bhee nahee...purush sattak samaj wyawastha hai,tab tak naree duyyam hee rahegee...samanta aane me abhi kayi dashakon ka samay hai.
जवाब देंहटाएंkafi had tak sahi hain aap
जवाब देंहटाएंये नीति निर्धारित करने वाले सब एक ही चश्मा पहनते होंगे।
जवाब देंहटाएंकिससे क्या अपेक्षा रखें...............
जवाब देंहटाएंसमाज है बस यूँ ही चलता रहेगा बुराइयों के साथ, ठोकरों के साथ , दंश के साथ..................
साल दर साल बिताते रहेंगे.............और हम न सुधरेंगे.............
चन्द्र मोहन गुप्त
क्या आप हिंदी ब्लॉग संकलक हमारीवाणी के सदस्य हैं?
जवाब देंहटाएंहमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि