इण्डियन ऑयल की जय बोल
सतत राष्ट्र की सेवा जिसका
है सर्वोपरि गोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
जो लदाख में, अण्डमान में
दीपक में, सैनिक विमान में
जल में, थल में, आसमान में
दे रहा केरोसिन, पेट्रोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
कच्चा तेल कर रहा शोधन
ऊर्जावान ताकि हो जन-जन
राजमार्ग पर दौड़े जीवन
वाहन करते रहें किलोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
गैस सिलिण्डर में भर भरकर
पहुँचा देता है जो घर घर
सही जगह पर, सही समय पर
कदापि न होती टालमटोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
दिये वैक्स, ऐलपीजी, डीजल
गंधक, हेक्सेन; ल्यूब ऑयल
एटीएफ ; पेट्रोकेमिकल
गैसोलीन और तारकोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
नेटवर्क अब उस हालत में
डिगबोई या पानीपत में
मिलती रिफाइनरी भारत में
ढूँढ़कर देखो जहाँ टटोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
जब जब जवान जूझे रण में
उलझे जीवन और मरण में
की आपूर्ति तेल की क्षण में
न देखा लाभ-हानि को तोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
पेट्रोलियम आत्मनिर्भरता !
लक्ष्य शुरू में इतना भर था
किन्तु हमेशा ही तत्पर था
अदा करने को यह निज रोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
उतरा खरा मानदण्डों पर
जिम्मेदारी ली कन्धों पर
असर लघुद्योग धन्धों पर
पड़ा यूँ, चकित ! गए सब डोलइण्डियन ऑयल की जय बोल
अब यह आधी सदी पार है
जोश अभी भी बरकरार है
यह विकास को बेकरार है
सफलता के दरवाजे खोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
मॉरीशश हो या श्रीलंका
बजा विदेशों में भी डंका
अब न किसी को बाकी शंका
तेल पर है किसका कण्ट्रोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
यहाँ न कोई खुदगरजी है
जो है, जनता की मरजी है
यह भारत की ऐनर्जी है
राष्ट्र का महारत्न अनमोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल
सतत राष्ट्र की सेवा जिसका
है सर्वोपरि गोल
इण्डियन ऑयल की जय बोल !
Ye baat to kabhi dimaag me aayee hee nahee! Bahut hee achha likha hai aapne!
जवाब देंहटाएंगिरिजेश राव जी ने आपको अपनी कम्पनी के प्रचार का जिम्मा नहीं दिया होगा। आपने मुफ़्त में इतना पी.आर. क्यों कर दिया? कुछ फीस की बात चलाइए।:)
जवाब देंहटाएंबेहद मजेदार और सृजनात्मक।
आतंकवाद हो या आंदोलन
जवाब देंहटाएंयह जलाने के लिए अनमोल
जय बोल :)
नमकहलाल
जवाब देंहटाएंयह भारत की ऐनर्जी है
जवाब देंहटाएंराष्ट्र का महारत्न अनमोल
एअर इंडिया के मैनेजमेंट के हाथें दे के देखो /:-)