गुरुवार, अक्तूबर 16, 2008

बतलावें मंदा

आसमान पर जा टँगे , सब चीजों के भाव ।
सस्ते बस शेयर हुए, सब कर रहे बचाव ।
सब कर रहे बचाव , भूलकर मँहगाई को ।
देखें शेयर सूचकांक के लो हाई को ।
विवेक सिंह यों कहें गरीबों को है फंदा ।
तेज हुई हर चीज मगर बतलावें मंदा ॥

9 टिप्‍पणियां:

  1. भुखमरी हुई तेज़,रोज़गार है मंदा, कोई जिये,कोई मरे,चल रहा नताओ का धंदा। बहुत बढिया विवेक जी।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सामयीक और बेहतरीन रचना ! धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  3. विवेक जी बहुत सही । चार पक्तियां आम आदमी की व्यथा को बयां कर रही है । धन्यवाद बढिया लिखा आपने।

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वप्नलोक में बैठकर मेरा शिष्य विवेक
    मंहगाई की बात पर रहा रोशनी फेंक
    रहा रोशनी फेंक दिखाए सच्ची छवियाँ
    मंदी का बाज़ार और तेजी की गलियां
    ऐसे ही भारत की छवि दिखलाते जाओ
    है मेरा आशीष, नाम तुम खूब कमाओ
    ...:-) ...:-)

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह......गुरु शिष्य दोनों लाजवाब.दोनों की जय हो.लगे रहो.खूब लिखो,बढ़िया लिखो

    जवाब देंहटाएं
  6. आसमान पर जा टँगे , सब चीजों के भाव ।
    सस्ते बस शेयर हुए, सब कर रहे बचाव ।

    बेहतरीन...लिखते रहें...

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बढि़या। कम शब्‍दों में भावाभियक्ति।

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण