रविवार, सितंबर 14, 2008

हिन्दी दिवस मनाना था

समारोह कार्यालय में था, हिन्दी दिवस मनाना था ।
सभ्य समाज उपस्थित सब, मर्दाना और जनाना था ।
एक-एक कर सब बोले, सबने हिन्दी का यश गाया ।
हिन्दी ही सत्य कहा सबने, अंग्रेजी तो है बस माया ।
साहब एक बढ़े आगे, अपना कद ऊँचा करने में ।
मिलती है अद्भुत शान्ति सदा ही, हिन्दी भाषण करने में ।
चले गए अंग्रेज यहाँ से, पर अंग्रेजी छोड़ गए ।
बुरा किया अंग्रेजों ने, मिलकर भारत को तोड़ गए ।
किन्तु नहीं चिन्ता हमको, हम मिलकर आगे जाएंगे ।
उत्थान करेंगे हिन्दी का, हिन्दी में हँसेंगे, गाएंगे ।
अब बात करेंगे हिन्दी में, हम सब अंग्रेजी छोड़ेंगे
जो अंग्रेजी में बोलेगा हम उससे नाता तोड़ेंगे ।
सचमुच उनका कद उच्च हुआ, करतल ध्वनि की हुँकार हुई ।
अंग्रेजी पडी रही नीचे, तो हिन्दी सिंह सवार हुई ।
पर यह क्या सब कुछ बदल गया, अनहोनी को तो होना था ।
बस चीफ बॉस का आना था, हिन्दी को फिर से रोना था ।
आगमन चीफ का हुआ सभी ने उठकर गुड मॉर्निंग बोला ।
मॉर्निंग मॉर्निंग हाउ आर यू, साहब ने गिरा दिया गोला ।
खड़े हुए जा माइक पर, फिर हिन्दी की तारीफ करी ।
ऑल ऑफ अस शुड यूज़ हिन्दी,जस्ट लीव इंग्लिश यू डॉण्ट वरी ॥

7 टिप्‍पणियां:

  1. बढ़ि‍या और जानदार व्‍यंग्‍‍य।

    आगमन चीफ का हुआ सभी ने उठकर गुड मॉर्निंग बोला ।
    मॉर्निंग मॉर्निंग हाउ आर यू, साहब ने गिरा दिया गोला ।
    खड़े हुए जा माइक पर, फिर हिन्दी की तारीफ करी ।
    ऑल ऑफ अस शुड यूज़ हिन्दी,जस्ट लीव इंग्लिश यू डॉण्ट वरी ॥

    जवाब देंहटाएं
  2. अंग्रेजी पडी रही नीचे, तो हिन्दी सिंह सवार हुई ।
    पर यह क्या सब कुछ बदल गया, अनहोनी को तो होना था ।
    बस चीफ बॉस का आना था, हिन्दी को फिर से रोना था ।
    --
    अच्छा लिखा है आपने।
    अंतर्जाल पर हिंदी कई रंग बदलती हुई ऊंचाई पर आयेगी। मेरी शुभकामनाएं।
    -
    हिंदी दिवस पर मैंने भी एक पोस्ट
    http://medianarad.blogspot.com/
    पर डाली है। आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. हिंदी दिवस की शुभकामनाएं....
    आपकी पोस्ट अच्छी है !!

    जवाब देंहटाएं
  4. सही हिन्दी दिवस मनाये!!


    हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  5. हिन्दी इसी दोहरी मानसिकता का शिकार हुई है. अंग्रेजी बोलने में हम गर्व अनुभव करते हैं, सोचते हैं सामने वाला प्रभावित होता है, हमें हाई क्लास सोसाइटी का मानता है.

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण