आपका स्टेमिना कमाल ।
मचाते रहिये सदा धमाल ॥
हिन्दी ब्लॉगिंग केन्द्र-बिन्दु हो ।
अजी आप तो मौज सिन्धु हो ॥
गलती रहे आपकी दाल ।
आपका स्टेमिना कमाल ॥
पाँच साल से लगे हुए हो ।
किस खूँटी से टँगे हुए हो ?
लटके कैसे इतने साल ?
आपका स्टेमिना कमाल ॥
यूँ तो चर्चाकार कई हैं ।
किन्तु सदा उपलब्ध नहीं हैं ॥
आप सेवा देते तत्काल ।
आपका स्टेमिना कमाल ॥
नए बिम्ब की तलाश करते ।
टाँग खींचकर तुरत मुकरते ॥
किसी से नहीं ठोंकते ताल ।
आपका स्टेमिना कमाल ॥
टंकी पर जब लोग पधारें ।
समझाकर तब आप उतारें ॥
फ़ैलता रहे आपका जाल ।
आपका स्टेमिना कमाल ॥
यूँ तो आप जबरिया लिखते ।
किन्तु आजकल कम ही दिखते ॥
कृपया रोज बजाएं गाल ।
आपका स्टेमिना कमाल ॥
मचाते रहिये सदा धमाल !
आपका स्टेमिना कमाल !
बिलकुल कमाल है अनूप जी कमाल है स्टेमिना तो है ही कमाल वह तो चर्चा में ही दिख जाता है
जवाब देंहटाएंOh..sach hai!
जवाब देंहटाएंhttp://shamasansmaran.blogspot.com
http://baagwaanee.blogspot.com
http://kavitasbyshama.blogspot.com
http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com
सच का सामना।
जवाब देंहटाएंवाकई, कमाल का स्टेमिना है जी..शायद च्यवनप्राश खाते होंगे. :)
जवाब देंहटाएंच्यवनप्राश अब गुज़रे ज़माने की बात हो गई है आजकल सफ़ेद मूसली हिट है।
जवाब देंहटाएंबहुत बधाई जी एक पंचवर्षिय योजना पुर्ण करने के लिये.
जवाब देंहटाएंजय हनुमान ज्ञान गुण सागर.
रामराम.
स्टेमिना तो आप का भी कमाल ही है।
जवाब देंहटाएंकमाल ही कमाल
जवाब देंहटाएंजय हो! क्या-क्या कविता ठेल देते हैं जी आप। पढ़कर तमाम लोग कविता करने लगते हैं। आपकी कविता में दिव्य शक्ति कुछ है जरूर। बांचते ही लोगों की दबी-कुचली कविता भड़ से बाहर आ जाती है !
जवाब देंहटाएंहमारे धमाल पर जौहर कलम दिखाने के लिये शुक्रिया। :)
दिनेश जी मेरे मन की बात कह गये ।
जवाब देंहटाएंइन दिनों आपका भी स्टेमिना धाँसू है !
जवाब देंहटाएंवाह! वाह!
जवाब देंहटाएंएक वाह अनूप जी के लिए और दूसरी इस कविता के लिए।
दिनेश जी ने मेरे मन की बात छीन ली.
जवाब देंहटाएंफुरसतिया जी का स्टैमिना तो कमाल है ही!
जवाब देंहटाएंबढिया कविता लिखी है लेकिन यदि आरती टाईप में लिखते तो शायद ओर अधिक बढिया लगती:)
विवेक जी, सबसे पहले तो आपका धन्यवाद. मेरी पोस्ट पर टिप्पणी करने के लिए आपका आभार. आशा है, भविष्य में भी ऐसे ही मेरा हौसला बढ़ाते रहेंगे.
जवाब देंहटाएंसुन्दर कविता.बधाई.
विवेक जी स्टेमिना तो आपका भी कम नहीं लगता | अगली पोस्ट में इस स्टेमिना का राज भी लिख देना |
जवाब देंहटाएंवाकई, कमाल का स्टेमिना है
जवाब देंहटाएंhaan ji, kamaal ka stemina hai.
जवाब देंहटाएंस्टेमना तो चाहिए ही भई वर्ना ब्लॉग से लॉग ऑउट होते देर नहीं लगती:)
जवाब देंहटाएंकौन सी विटामिन की सप्लीमेंट लेते है भाई गुरु तुम्हारे .....
जवाब देंहटाएं