सोमवार, सितंबर 27, 2010

कुआँ खोदकर पानी पीना

पिछले दिनों हमारे शुभचिन्तकों ने सूचित किया कि स्वप्नलोक पर विषाणु सक्रिय हो रहे हैं । उनकी सभी सिफारिशों को अमली जामा पहनाते हुए हमने एक्कोएक विजेट को हटा डाला । पर साइड में रैण्डमली चलने वाला "स्वप्नलोक में अब तक" वाला रोल हमें बहुत प्रिय था । जिस साइट से इसके लिए आउट सोर्स किया था शायद उसी से वायरस का आक्रमण हो रहा था ।
इन मामलों में अपनी जानकारी तो शून्य थी । अब क्या हो ?
आखिर हमने गहरे पानी में उतरने का फैसला किया । और उसके लिए कुछ  HTML सीखा । कुछ java script सीखा ।
और तैयार किया यह विजेट जो अभी साइड में चल रहा है । जरा बताइये तो मीठा है या खारा है अपने खोदे कुएं का पानी ?

शहीद शिरोमणि भगत सिंह

आज अमर शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस है । 27 सितम्बर 1907 भगत सिंह का जन्म पंजाब प्रान्त के लायलपुर जिले के बंगा नामक गाँव में हुआ था । जो अब पाकिस्तान में है ।

10 टिप्‍पणियां:

  1. sabase jyada pareshani to mujhe hi thi..

    ab chakachak he.. kitaanu mukt...

    जवाब देंहटाएं
  2. ापने हाथ जगननाथ। बहुत बढिया लगा ये विजेट सब के लिये बनायें ऐसा विजेट। शहीद भग्त सिंह को विनम्र श्रद्धाँजली । आभार।

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह ! इस कुए का पानी तो वाकई बहुत मीठा है !
    शहीद भगत सिंह जी को कोटि-कोटि नमन !

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढिया .. अपना हाथ जगन्‍नाथ !!

    जवाब देंहटाएं
  5. जल्दी से यह विजेट का कोड भी अपनी नई पोस्ट पर लगा दीजिये जिससे हम भी इस विजेट को अपने पोस्ट पर लगा सकें।

    बढ़िया लगा।

    जवाब देंहटाएं
  6. यह विजेट बढिया है । भगतसिंह को आज हमने भी याद किया है ब्लॉग " पास पड़ोस " पर

    जवाब देंहटाएं
  7. मीठा है

    अपनी मेहनत मीठी नहीं लगेगी तो ...

    जवाब देंहटाएं

  8. बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

    जवाब देंहटाएं
  9. चकाचक! भगतसिंह जी को याद कर रहे हैं हम भी।

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण