कभी-कभी कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं जो तत्काल शायद तुच्छ लगें लेकिन उन्हें हम जीवन भर भुला नहीं पाते । यह बातें यदि गावं की हों तो कहना ही क्या । रह रहकर वे हमारे मस्तिष्क-पटल पर उभरती हैं और यादों को ताजा कर जाती हैं । हमें गुदगुदाती रहती हैं ।
ऐसी ही एक घटना है । गावं में एक बार हमारे पड़ौसी दादा जी अपनी बारात का कोई रोचक किस्सा बता रहे थे । अन्य लोगों के साथ उनका पोता भी बैठा सब सुन रहा था जो अभी छोटा ही था । उसने पूछा, “ दादा जी तब मैं कहाँ था ?”
“तू तो तब पैदा भी नहीं हुआ था ।” दादा जी ने कहा ।
“ क्या मैं उस समय मम्मी के पेट में था ?”
दादा जी ने तनिक सोचा और कहा, “ नहीं । उस समय तो तू अपनी नानी के पेट में होगा ।”
बच्चो के मुख से........बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंकमाल के हैं नाना जी.
जवाब देंहटाएंmast..
जवाब देंहटाएंHa,ha...bachhon ke aise sawal bade bhole bhale hote hain!
जवाब देंहटाएंसुन्दर !
जवाब देंहटाएंबहुत खूब !
जवाब देंहटाएंक्या बात है ..
जवाब देंहटाएं