बुधवार, अगस्त 14, 2024

हम न करेंगे वैसा जैसा करते आए नाना

 नए जमाने में न चलेगा कोई चलन पुराना

हम न करेंगे वैसा जैसा करते आए नाना

हम ऊर्जा की बचत करेंगे उच्च दक्षता लाकर

चाहे कठिन लगे लेकिन हम लक्ष्य रहेंगे पाकर

पर्यावरण सुधारेंगे हमने मन में है ठाना

हम न करेंगे वैसा जैसा करते आए नाना


जो नदियों को दूिषत करते उनकी पोल खुलेगी

अपने पाप स्वयं धोलो जी गंगा अब न धुलेगी

नदियों का पानी है फिर से निर्मल नीर बनाना

हम न करेंगे वैसा जैसा करते आए नाना

नए जमाने में न चलेगा कोई चलन पुराना

हम न करेंगे वैसा जैसा करते आए नाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मित्रगण