गुरुवार, जुलाई 09, 2009

छाये जब काले बादल

रिमझिम बूंदें लगीं बरसने,
छाये जब काले बादल ।
प्यास बुझी प्यासी धरती की,
पीकर बारिश का मृदु जल ॥
ठण्डी-ठण्डी हवा चली,
गरमी से छुटकारा पाया ।
ताल-तलैया भरे सभी,
सबको ऐसा मौसम भाया ॥
लगे नाचने मोर हर तरफ़,
पक्षी कोलाहल करने ।
बच्चे, खेत बना गलियों में,
लगे नालियों से भरने ॥
आसमान पर देखो तो यह,
बना इन्द्र का धनुष भला ।
जोत बैल, ले हल अपना,
खेतों की ओर किसान चला ॥
मन भायी यह ऋतु वर्षा की,
वापस अब जाये न कहीं ।
हाय कष्टकारक वह गरमी,
यहाँ लौट आये न कहीं ॥

22 टिप्‍पणियां:

  1. वर्षा खूब लुभा रही है आपको । सहज आत्मीय़ कविता लिखी है आपने । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  2. मन भायी यह ऋतु वर्षा की,
    वापस अब जाये न कहीं ।
    हाय कष्टकारक वह गरमी,
    यहाँ लौट आये न कहीं ॥


    बहुत मुश्किल से आई है...
    बहुत सही!!

    जवाब देंहटाएं
  3. थोड़ी यहां भी भेज दे, बहुत गर्मी है..

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह क्या कहने वर्षा ने आपको भी झुमा दिया............ महका दिया

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर कविता!
    अभी इस मौसम की प्रतीक्षा है। एक पोस्ट हम भी लिख चुके हैं रीझ ही नहीं रही है।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर कविता, जब हम भारत मै थे तो इस बर्षा मै खुब नहाते थे, ओर खुब तला हुआ खाते थे, आज आप की इस कविता से फ़िर से झुमने पर मजवूर कर दिया

    जवाब देंहटाएं
  7. शानदार वर्षागीत। आनंदम् आनंदम्
    ---------------------------

    ताल तलैयों की नगरी में बादल छाए गरजे भी
    जून गया भुलावे में पर अब जुलाई में बरसे भी

    भोपाल पर मानसून रहे मेहरबान।

    जवाब देंहटाएं
  8. भाई पूरा मन तो भिगो दिया कविता से अब सच मे आजाये तो तन भी भिगो लें. बहुत सुंदर कविता रची आपने. शुभकामनाएं

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर।सच मे वर्षा ॠतु त्योहार है।

    जवाब देंहटाएं
  10. बादल तो आते हैं, पर तरसा कर रह जाते हैं।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    जवाब देंहटाएं
  11. रिमझिम बूंदें लगीं बरसने,
    छाये जब काले बादल ।
    प्यास बुझी प्यासी धरती की,
    पीकर बारिश का मृदु जल ॥

    बहुत सुन्दर.......टिप्पणी करते समय भी यहाँ इस समय रिमझिम-रिमझिम बारिश की बून्दे बरस रही हैं।

    जवाब देंहटाएं
  12. सुंदर कविता.....
    शुभकामनाएं !!!

    जवाब देंहटाएं
  13. मुझे आपसे जलन हो रही है, मेरे यहां अभी तक क्यों झमाझम बारिश नहीं हुई.

    जवाब देंहटाएं
  14. विवेक जी आपने सब के मन में बसने वाली कविता रच दी है...बारिश की कमी से त्राहि त्राहि कर रही भारत की जनता के मन पर मरहम का काम करेगी ये कविता...बधाई
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  15. ये बरसा हो...... कहा रही है........हमारे यहाँ तो बहुत गर्मी है.

    जवाब देंहटाएं
  16. पिछले साल की कविता इस साल ठेली गई! :-)

    जवाब देंहटाएं
  17. @ ज्ञान जी,

    पिछले साल नहीं जी यह कविता सन २००१ से डायरी में पड़ी घुट रही थी .तब हमने यह सोचा भी न था कि कभी हम ब्लॉग नाम की कोई लत अपने गले डाल लेंगे .
    पर आपने खूब पहचाना ! इसीलिए तो हम आपके भक्त हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  18. सुन्दर कविता है. साल २००२ की वर्षा ऋतु ने जो कविता लिखवाई थी, उसे भी छापो. बरसात आई है तो भगवान् करें कि आराम से जम कर बैठे. बहुत ज़रुरत है धरती को पानी की.

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण