शुक्रवार, नवंबर 13, 2009

क्या राजनेता देश को आगे ले जाने के मूड में हैं ?

वैश्वीकरण के इस युग में संचार-क्रान्ति ने सारे विश्व को ही एक गाँव बनाकर रख दिया है । अब वसुधैव-कुटुम्बकम की भारतीय अवधारणा जहाँ सच होती नज़र आ रही है, वहीं दूसरी ओर इसे बिडम्बना ही कहा जाएगा कि भारतीय समाज खुद बिखराव की ओर अग्रसर दिख रहा है । बेवजह के क्षेत्रीय और साम्प्रदायिक विवादों ने आम आदमी का जीना दूभर किया हुआ है ।

वास्तव में आज के जमाने में धर्म और राज्य के आधार पर देश को बाँटने की कोई आवश्यकता नहीं रह गयी है । देश को सूबों में बाँटकर राजकाज को आसान बनाने की आवश्यकता मध्ययुग में थी । आज जब पल भर में सूचना विश्व के कोने कोने में पहुँच रही है तब राज्य किसलिए ? क्या जनपदों अथवा मण्डलों में विभाजन ही पर्याप्त नहीं ?

इसी तरह यदि हमारा देश वास्तव में धर्म निरपेक्ष है तो देश का हर नागरिक धर्म और जाति से ऊपर उठकर देखा जाना चाहिए । हिन्दू कानून अलग, मुसलमान कानून अलग ऐसा क्यों ?

अब जब हर नागरिक को अलग पहचान नम्बर देने की बात की जा रही है और सबकी आर्थिक स्थिति का रिकॉर्ड रख पाना भी कोई मुश्किल कार्य नहीं रहा । ऐसे में जाति को आधार बनाकर सब लोगों को गाय-भैंस की तरह हाँकने से क्या फायदा ?

क्या हमारे राजनेता देश को वाकई आगे ले जाना चाहते हैं ?

12 टिप्‍पणियां:

  1. हिन्दू कानून अलग, मुसलमान कानून अलग ऐसा क्यों ?"

    आपका यह प्रश्न सिद्ध करता है कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है ही नहीं। धर्मनिरपेक्ष शब्द तो एक धोखा है जिसे नेताओं ने अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिये गढ़ा है।

    जवाब देंहटाएं
  2. मुझे नहीं लगता कि आज देश के किसी नेता के सामने इस तरह का कोई लक्ष्य भी है...

    जवाब देंहटाएं
  3. मुझे तो राजनेताओं की नियत खोटी लगती है

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रश्न जायज है पर उत्तर कौन देगा. वोट की राजनीति मे तुष्टिकरण भी तो जरूरी है

    जवाब देंहटाएं
  5. आधार आर्थिक क्यों नहीं हो सकता यही सवाल हमें भी परेशां करता है
    आखिर जाति, धर्म और क्षेत्र कब तक हमें हांकते रहेंगे

    जवाब देंहटाएं
  6. आपसे किसने कहा कि नेता देश को आगे ले जाना चाहते हैं ??? असली नेता वही है जो देश के सहारे खुद आगे जाए ! देश जहाँ है वहीँ ठीक !

    वैसे कोड़ा जैसे दस-बीस नेताओं पर देश ने अगर भरोसा किया होता तो आज अमेरिका को रुपया हम दे रहे होते :)

    जवाब देंहटाएं
  7. "क्या हमारे राजनेता देश को वाकई आगे ले जाना चाहते हैं ?"

    एक हास्यस्पद प्रश्न ६२ वर्ष बाद :)

    जवाब देंहटाएं
  8. क्या हमारे राजनेता देश को वाकई आगे ले जाना चाहते हैं ?आप का चुटकला बहुत अच्छा लगा, अजी आज सभी छोटे छोटे देश मिल कर बडे हो रहे है, छोटे छोटे राज्य मिल कर बडे हो रहे है.... ओर हमारे नेता बडे बडे राज्य को वोटो के लिये छोटे छोटे टुकडो मे बांट रहे है, जात पात मै बांट रहे है, धर्म मै बांट रहे है....
    बहुत सुंदर बात कही आप ने.

    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  9. वे सिर्फ खुद को आगे ले जाना चाहते हैं!

    जवाब देंहटाएं
  10. pooree vasudha ka dhan utha kar apne kutumb me bhar rahe hain, vasudhaiv kutumbakam ka isase badhiya praman aur kya chahie?

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको ऐसे परेशानकुन प्रश्न पूछने की आदत है जिसका उत्तर आप भली भाँति जानते हैं।

    बहरहाल, प्रश्न करते रहना भी जरूरी है। शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं
  12. बिलकुल नहीं जी ये कैसे हो सकता है कि नेता और देश को आगे ले जायें ? त्रिपाऋही जी ने सही कहा है शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण