शर्म मँगाओ !
संसद के गलियारों में है इसकी किल्लत
शर्म मँगाओ !
बम फूटे हौसला न टूटे,
मंत्रालय न हाथ से जाए ।
चाहे पड़े झेलनी जिल्लत
पर मंत्रीपद को न गँवाओ
शर्म मँगाओ !
बिना शर्म के नहीं चलेगा
कुछ उपाय कुछ बात करो
करो देश में ही वसूल
या बाहर से आयात कराओ
शर्म मँगाओ !
संसद के गलियारों में है इसकी किल्लत
शर्म मँगाओ !