शनिवार, सितंबर 11, 2010

अलग है फुरसतिया की बात ( बड्डे वीक विशेष )














अलग है फुरसतिया की बात

इनके साथ हमेशा चलती
मौजों की बारात
अलग है फुरसतिया की बात

लिखते ब्लॉग जबरिया, लेकिन
ब्लॉगिंग है सूनी इनके बिन
ये न लिखें तो कटते गिन गिन
हफ्ते के दिन सात
अलग है फुरसतिया की बात

लम्बे लम्बे लेख छापते
उदासियों को जला तापते
इनको पा सामने काँपते
उलझन के हालात
अलग है फुरसतिया की बात

मित्रों की कर टाँग खिंचाई
खूब मित्रता सदा निभाई
हा हा ठी ठी से दिलवाई
खुशियों की सौगात
अलग है फुरसतिया की बात

कभी कभी झगड़े निपटाते
सूक्ति शायरी खूब सुनाते
कभी अचानक से कर जाते
दोहों की बरसात
अलग है फुरसतिया की बात

होंगे ये सैंतालिस साला
बड्डे है बस आने वाला
रूठे तो रूठे गोपाला
दिया सत्य का साथ
अलग है फुरसतिया की बात

ब्लॉगिंग में आदर्श हमारे
अनूप शुक्ल कानपुर बारे
जानें सभी बिलागर सारे
ज्ञात और अज्ञात
अलग है फुरसतिया की बात

मिलें कभी आमने सामने
अवसर कभी न दिया राम ने
कहा न हैप्पी बड्डे हमने
कभी मिलाकर हाथ
अलग है फुरसतिया की बात

इनके साथ हमेशा चलती
मौजों की बारात
अलग है फुरसतिया की बात

( पोस्ट उत्साह में समय से पहले छप गई थी । सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी जी ने ध्यान दिलाया तो हमने बड्डे वीक मनाने की सोच ली है )

15 टिप्‍पणियां:

  1. बधाई...शुभकामनाएं.....अनूप जी को
    आभार आपका....

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! वाह! अद्भुत काव्य-मयी बधाई दी है, विवेक.
    अनूप जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  3. अनूप जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
    regards

    जवाब देंहटाएं
  4. "लिखते ब्लॉग जबरिया"
    अलग है इनका नज़रिया
    दें शुभकामनाओं की सौगात
    अलग है फ़ुरसतिया की बात :)
    जनमदिवस की शुभकामनाएं॥

    जवाब देंहटाएं
  5. हमारी तरफ़ से भी पद्द में न सही गद्द में ही सही बधाई ...हो बड्डे को जी , और प्रणाम भी कहिएगा गणेश चतुर्थी के लिए

    जवाब देंहटाएं
  6. कवि विवेक उत्साह में डूबे
    करते रहते विकट अजूबे
    पाँच दिवस एड्वान्स
    बजाया थाली और परात
    अलग है फुरसतिया की बात

    तारीख सोलह अभी दूर है
    तबतक ठहरो तात
    अलग है फुरसतिया की बात

    जवाब देंहटाएं
  7. badhaiee.....in advance through you.....

    kya pata direct dene me lieen lagana parega.

    जवाब देंहटाएं
  8. बधाई...शुभकामनाएं...

    agar aapka margdarshan is naye bloger ko apne blog par milega to badi khusi hogi:-

    http://www.aandolann.com/

    जवाब देंहटाएं
  9. अनूप जी को बहुत बहुत बधाई। वैसे आजकल हैं कहाँ? उनकी पोस्ट दिखाई नहीं पडती।आपको व आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  10. अलग है फ़ुरसतिया की बात!
    करते हरदम हैं उत्पात
    मानते नहीं किसी की बात
    ठेलते पोस्ट बात-बेबात
    अलग है फ़ुरसतिया की बात!

    एक हफ़्ते पहिले से जन्मदिन मनने लगा। शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं
  11. हमने तो मगर अभी तक नहीं मनाया है.. :)
    चलिए, अभी मना लेते हैं.. हैप्पी बड्डे फुरसतिया जी.. दुआ है कि आप हरमेशा फुरसते में रहिये.. :)

    जवाब देंहटाएं
  12. सार्थक और सराहनीय प्रस्तुती ,ब्लोगिंग के भाईचारे को दर्शाती उम्दा पोस्ट ...अनूप जी को अग्रिम बधाई ..

    जवाब देंहटाएं
  13. रुको भाई.... हम फिर आते हैं.... पहले अनूप जी को फोन तो कर लें.... कविता के रूप में बधाई बहुत अच्छी लगी....

    जवाब देंहटाएं
  14. अनूप जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  15. .

    Vivek ji,

    It's a beautiful gesture to celebrate a birthday week of our near and dear ones. Accolades for you.

    Anoop ji,

    Happy Birthday !

    ..

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण