शुक्रवार, दिसंबर 10, 2010

खूब किया सत्कार

मेहमानों का आपने, खूब किया सत्कार ।
गर्दन नीची हो गई, पहन-पहनकर हार ।।
पहन-पहनकर हार, फिरें कीवी इतराते ।
क्लीन स्वीप कर मेजबान भी दाँत दिखाते ।।
विवेक सिंह यों कहें, कर्ज यह ऐहसानों का ।
चुके जल्द से जल्द, फर्ज है मेहमानों का ।।

14 टिप्‍पणियां:

  1. चोर चोर मोसेरे भाई
    देश में सबसे बढ़ा संचार घोटाला हुआ इस पर भाजपा का संसद में शोर शराबा हुआ और जे पी सी की मांग को कोंग्रेस लगातार तानाशाहों की तरह ठुकराती रही ऐसे घोटाले पहले भी हुए हें कोंग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री सुखराम के खिलाफ तो इस घोटाले में पकड़े जाने के बाद मुकदमा चला और सजा हुई , भाजपा शासन में ऐसे ही घोटालों में पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन पर अरबों रूपये के आरोप लगे और फिर उनसे इस्तीफा लिया गया , भाजपा के ही अरुण शोरी को आरोपों के बाद पद से हटाया गया अब ऐ राजा इस भ्रस्ताचार की गिरफ्त में हे लेकिन देश के बढ़े उद्योगपति जो इस घोटाले में शामिल हें उन रतन जी टाटा ने सुप्रीम कोर्ट की हाँ में हाँ मिलाते हुए कहा हे के संचार घोटाले मामले की जाँच वर्ष २००१ से होना चहिये रतन टाटा ने ऐसा क्यूँ बयान दिया हे वेसे तो सब जानते हें लेकिन जब रतन टाटा ने गेर जरूरी तोर पर इस मामले में प्रधानमन्त्री मनमोहन सिघ की वकालत की तो बात साफ़ हो गयी और सब जान गये के रतन टाटा ने यह बयान दिया नहीं बलके उनसे यह बयान किसी दबाव में दिलवाया गया हे ताकि भाजपा जे पी सी की मांग से बेकफुट पर आजाये और कोंग्रेस भाजपा चोर चोर मोसेरे भाई की तरह तू मेरी मत कह में तेरी नहीं कहूँ की तर्ज़ पर खामोश हो जाए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

    जवाब देंहटाएं
  2. क्लीन स्वीप कर मेजबान भी दाँत दिखाते ।।
    xxxxxxxxxxxxxxxxxx
    अरे वाह.....शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  3. ३-४ महीने बाद वर्ल्ड कप खेलना है भारत में ,उसके पहले न्यूजीलैंड जैसी फिस्सडी टीम से जो बंग्ला देश से हार कर आ रही है को हरा कर तो हमारे चूहे भी खुद को शेर समझने की भुन ना कर बैठे | ये आती आत्मविश्वास वर्ल्ड कप ना डूबा दे |

    जवाब देंहटाएं
  4. घर में शेर दहाड़ते बाहर रहते मौन।
    देखें दक्षिण अफ़्रीका में विजयी होता कौन॥

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा तो आप कुण्डलियाँ लिखते हैं.good.
    अच्छा लगा पढ़कर

    जवाब देंहटाएं
  6. पहना पहना कर हार --- नही विवेक जी इस बार तो हार नही जीत ही कहिये। सुन्दर रचना। बधाई।

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण