सोमवार, जनवरी 26, 2009

आज बधाई लेना इनका जन्म सिद्ध अधिकार है



सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाइयाँ .

आज तो हमारे घर में त्योहार का माहौल है . ऐसा नहीं है कि हम ही सबसे बडे देशभक्त हैं . दरअसल आज घर के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य का जन्मदिन है . आप ठीक समझे यह जो चित्र में दिखाई दे रहा है यही वह महत्वपूर्ण सदस्य है . यह हमारा छोटा बेटा है . इसका नाम सनत कुमार सिंह है . पर इसे हम सब सन्तू ही कहते हैं . इसके नामकरण की भी कहानी है . इसके बडे भाई का नाम हमने अनन्त रख दिया, और उसका प्यार का छोटा नाम ठहरा अन्तू . जब इसका जन्म हुआ तो हमारे दादा जी (अब स्वर्गीय) ने इसका नाम अन्तू की तर्ज पर सन्तू रखने की घोषणा कर दी . अब हम क्या करते इसी के मिलान का बडा नाम खोजने में जुट गए और यह सनत कहलाया .

यह कैसे अपनी दादागीरी के बल पर घर का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हो गया . यह तो आगे कभी बताएगें पर अभी तो इसके हैप्पी बड्डे की तैयारी में जुटना है . जबसे इसे पता चला है कि हैप्पी बड्डे के दिन बड्डे बॉय अपने साथियों का राजा बन जाता है तभी से इसे बड्डे का इंतजार रहता है . कलेण्डर में छ्ब्बीस जनवरी को भी बडे भाई की मदद से याद कर लिया है कि मेरा बड्डे यह है . हमें भी जब तब याद दिलाता रहता है . " पापा देखो मेरा हैप्पी बड्डे !"

अच्छा यह तो बताया ही नहीं कि यह आज चार साल का हो गया . नर्सरी क्लास का अध्ययन जारी है . इसकी खास बात यह है कि इसे फर्स्ट के अलावा कहीं कुछ मंज़ूर नहीं . स्कूल रेस में तीसरे सथान पर रहा पर आज तक बाबा को फोन पर यही बताता है कि " बाबा जी ! मैं फर्स्ट आया हूँ !" और कभी भैया ने कह दिया कि तू फर्स्ट नहीं थर्ड था तो उसकी भी खैर नहीं . या तो खुद ही फैसला कर लेगा नहीं तो हम हैं ही . इसी पार्टी में हैं ना . कहना पडता है कि सन्तू फर्स्ट ही आया था !

कोष्ठक में : संयोग से आज गुरु जी शिवकुमार मिश्रा जी की शादी की सालगिरह भी है ! उन्हें बहुत बहुत मुबारकबाद !

35 टिप्‍पणियां:

  1. मैनें भी फर्स्ट आने के चक्कर में जल्दी टि्प्पणी दे दाली..अब चैन से..

    संतु तुमसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.. बहुत प्यारा है सनत..पापा से कहना तुमसे रोज मिलाया करे.. बहुत प्यार.. और एक बार फिर happy birthday..

    और

    गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं..

    जवाब देंहटाएं
  2. विवेक भाई बिल्कुल आपकी कोपी है..

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी पोस्ट और गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. सनत को जन्म दिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई सनत को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं. और यार भतीजे ये क्या संयोग है कि हमको भी छोटा बेटा आज के दिन ही यानि २६ जनवरी १९७९ को हुआ था.

    मैं समझ सकता हूं कि ये दिन बेटे के जन्म दिन की वजह से कुछ खास हो जाता है. इस दिन पूरी छूट्टी रहती है सो बडा आनन्द आता है यानि एक पंथ दो काज.

    पुन: बहुत शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं एवं बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह.. वाह.. बेटे को जन्मदिन मुबारक. पानीपत में रहते तो जबरदस्ती पार्टी ले लेते पर आप तो अलीगढ़ से इंडिया चले गये और हां.. गुरू जी को भी बधाई.. गुरूआइन जी को भी..

    जवाब देंहटाएं
  8. भाई विवेक, संतू को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. संतू जो भी करे, हमेशा सफल हो, यही कामना है.

    जवाब देंहटाएं
  9. विवेक जी , आप के बेटे सनत कुमार को जन्म दिन की ढेर सारी बधाईयाँ और शुभकामनायें और यह आशीष है की आगे भी हमेशा अपनी कक्षा में हर रेस mein हमेशा प्रथम आता रहे.

    जवाब देंहटाएं
  10. जन्मदिन की शुभकामनाऐं,सनत को.

    जवाब देंहटाएं
  11. क्या सुन्दर नाम संगम है - विवेक और सनत कुमार।
    बधाई।
    इतने गम्भीर नाम!

    जवाब देंहटाएं
  12. जन्मदिन की शुभकामनाऐं,सनत कुमार को !

    जवाब देंहटाएं
  13. प्यारे सन्तू जी को बड्डे की हार्दिक मंगलकामनायें।
    'तुम सलामत रहो हज़ार बरस,
    हर बरस में हों दिन पचास हज़ार।'

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत सारे आशीर्वाद, बहुत सारा स्नेह लायेँ हैँ बेटे सनत कुमार सिंह के लिये..
    खुश रहो..
    Happy Birth Day Dear sanat &
    Many Many more ...........
    और हर साल ऐसे ही उत्सव मनाते रहो ..
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  15. बेटा सनत जन्मदिन तुम्हारा हमेशा याद रहेगा . खुश रहो , मस्त रहो . नाम रोशन करो . हैप्पी बड्डे . हमारा केक बचा कर रखना .

    जवाब देंहटाएं
  16. आपने इस प्यारे बच्चे का नाम सनत रखा है बहुत अच्छा किया अगर कहीं संता रख देते तो शायद ये आप को कभी माफ़ नहीं करता...
    इश्वर से प्रार्थना करते हैं हैं की सनत जीवन भर खूब सुखी और स्वस्थ रहे....अपनी मुस्कराहट से घर में यूँ ही रौशनी बिखेरता रहे...जन्म दिवस की ढेरों बधाईयाँ...हमारी तरफ़ से एक चोकलेट का डिब्बा...(मिलने पर दिया जाएगा)
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  17. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  18. मास्टर सनत को जन्म दिन की बधाईयाँ।
    बेटा आप भी हर्ष की तरह से ब्लॉग लिखना शुरु कर ही दो, मैने पपा से बात कर ली है वे आपको सिखायेंगे।
    :)

    जवाब देंहटाएं
  19. बेटे को ढेर सारा प्यार..
    बिटवा, खूब शैतानी करना.. और पापा जब डांटे तो कहना कि ज्यादा कहियेगा तो एक पोस्ट ठेल दूंगा.. :)

    जवाब देंहटाएं
  20. सनत कुमार को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें। अभी आधे घंटे बाकी हैं तारीख बदलने में। देर से आया हूं, पर भावना थोड़े ही बदल जाती है देर से आने में।

    जवाब देंहटाएं
  21. सनत को शुभकामनाएँ।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  22. सनत को जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई....भगवान करे वह फर्स्‍ट ही आता रहे....गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  23. यह कैसे अपनी दादागीरी के बल पर घर का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हो गया !!
    पिता के नक्शेकदम पर....होनहार विरवा के होत चिकने पात।:)
    सनत को जन्मदिन की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  24. चिरंजीव सनत को स्‍नेहाशीष। यह ऐसा बने कि इससे आप पहचाने जाएं।

    जवाब देंहटाएं
  25. सनत बेटा तुम्हे जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई,भगवान तुम्हे बहुत खुशिया दे, लम्बी उम्र दे, खुब पढो लिखो ओर अपने मां बाप का सर गोरव से ऊंचा करो, ओर बताओ आज उपहार मे क्या मिला??

    आप को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  26. बालक को बधाई! आशीर्वाद! बड़ा होकर मां-बाप के कान काटते हुये उनकी नाक ऊंची करे।

    जवाब देंहटाएं
  27. "सनत बेटा आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये और आशीष ...आपकी कामयाबी और तमाम खुशियों पर भगवन का आशीर्वाद हमेशा बना रहे..." "manny happy returns of the day"

    Love ya....

    जवाब देंहटाएं
  28. गणतंत्र दिवस की आपको बहुत बहुत बधाई..

    :)

    जवाब देंहटाएं
  29. बेटे को ढेर सारा प्यार...जन्मदिन की शुभकामनाऐं

    जवाब देंहटाएं
  30. जन्मदिन और गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाई।

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण