शनिवार, अक्तूबर 02, 2010

बापू फिर से आइये

























बापू फिर से आइये, भारत में इक बार ।
नीति अहिंसा की यहाँ, लागू भली प्रकार ॥
लागू भली प्रकार, न दी अफ़जल को फाँसी ।
फूलें हाथ-पैर यदि हो कसाब को खाँसी ॥
विवेक सिंह यों कहें, उतारी हिंसा सिर से ।
भारत में इक बार आइये बापू फिर से ॥

7 टिप्‍पणियां:

  1. आज की परिस्थितियाँ देख गाँधीजी को हृदयाघात निश्चित है।

    जवाब देंहटाएं
  2. विवेक जी ,
    सामयिक कुण्डली के लिए बधाई.
    २ अक्तूबर की सार्थकता याद रखी आपने.

    जवाब देंहटाएं
  3. बापू किसे फ़ांसी की सजा सुनायेगा ?? ओर किसे बचायेगा??

    जवाब देंहटाएं
  4. ‘भारत में इक बार आइये बापू फिर से ’

    आएंगे, पर करेंगे क्या :)

    जवाब देंहटाएं
  5. फूलें हाथ पैर जो अफजल को हो खाँसी--- वाह वाह गज़ब बात कही। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  6. sardaar patel ko bhi bulaiye..unki bhi zaroorat hai..

    जवाब देंहटाएं

मित्रगण