मैं बह रहा हूँ, बचा लो अम्मा
मैँ कह रहा हूँ, बचा लो अम्मा
छूट जाएगी मुझसे ये डाली
मुझको गोदी में उठा लो अम्मा
देखो सँभलो न पैर फिसले कहीं
खुद को खतरे में न डालो अम्मा
मैं हूँ मजबूत मैं न डूबूँगा
खुद को पानी से निकालो अम्मा
अच्छा पानी से तुम न निकलोगी ?
मुझको पानी में बुलालो अम्मा
तुम यूँ पानी में छुप रही हो क़्यूँ
मैं रूँठता हूँ मनालो अम्मा
मैं कह रहा हूँ, बचा लो अम्मा
मैं बह रहा हूँ, बचा लो अम्मा ।
भीषण त्रासदी पर अति हृदय विदारक-मार्मिक रचना. आंखे नम हो गई.
जवाब देंहटाएंबहुत मार्मिक रचना!
जवाब देंहटाएंमार्मिक!
जवाब देंहटाएंप्रोत्साहन हेतु आप सभी का धन्यवाद .
जवाब देंहटाएं