संभव है कि इस ब्लॉग पर लिखी बातें मेरी विचारधारा का प्रतिनिधित्व न करती हों । यहाँ लिखी बातें विभिन्न दृष्टिकोणों से सोचने का परिणाम हैं । कृपया किसी प्रकार का पूर्वाग्रह न रखें ।
शनिवार, सितंबर 06, 2008
जनता की दरकार
अरुण जेटली की बने, दिल्ली में सरकार । बदले भृष्ट निज़ाम यह, जनता की दरकार । जनता की दरकार, सभी को है कौतूहल । कैसा होगा बीजेपी का सेफ्टी मॉडल । विवेक सिंह यों कहें, खत्म हो जाय बेकली । दिल्ली में सरकार बनाएँ, अरुण जेटली ॥
आपकी सभी कुण्डलिया बहुत अच्छी लग रही हैं। मुझे कुण्डलिया पढ़ने में पहले से ही बहुत मजा आता है।
(मैं देख रहा हूँ कि आपके ब्लाग पर बहुत सारे स्थानों पर 'सादा अनुस्वार' (या बिन्दी) के जगह पर चन्द्र बिन्दी लगी हुई है। इसका खयाल रखिये तो लोगों को आपका ब्लाग पढ़ने में और आनन्द आयेगा।
दरअसल पहले मैंने काफी कोशिश की थी ये बिन्दी लगाने की पर सफलता न मिली थी. आभारी रहूँगा अनुनाद सिंह जी का जिनके कहने पर मैंने पुनः प्रयत्न किया, और सफलता मिली . धन्यवाद अनुनाद सिंह जी .
सरकार बनायेगें जेटली
जवाब देंहटाएंया पकडे़गे केटली
ये तो वक्त बतायेगा..:)
आगे आगे देखिये-होता है क्या!!!
जवाब देंहटाएं-------------------
निवेदन
आप लिखते हैं, अपने ब्लॉग पर छापते हैं. आप चाहते हैं लोग आपको पढ़ें और आपको बतायें कि उनकी प्रतिक्रिया क्या है.
ऐसा ही सब चाहते हैं.
कृप्या दूसरों को पढ़ने और टिप्पणी कर अपनी प्रतिक्रिया देने में संकोच न करें.
हिन्दी चिट्ठाकारी को सुदृण बनाने एवं उसके प्रसार-प्रचार के लिए यह कदम अति महत्वपूर्ण है, इसमें अपना भरसक योगदान करें.
-समीर लाल
-उड़न तश्तरी
आपकी सभी कुण्डलिया बहुत अच्छी लग रही हैं। मुझे कुण्डलिया पढ़ने में पहले से ही बहुत मजा आता है।
जवाब देंहटाएं(मैं देख रहा हूँ कि आपके ब्लाग पर बहुत सारे स्थानों पर 'सादा अनुस्वार' (या बिन्दी) के जगह पर चन्द्र बिन्दी लगी हुई है। इसका खयाल रखिये तो लोगों को आपका ब्लाग पढ़ने में और आनन्द आयेगा।
दरअसल पहले मैंने काफी कोशिश की थी ये बिन्दी लगाने की पर सफलता न मिली थी. आभारी रहूँगा अनुनाद सिंह जी का जिनके कहने पर मैंने पुनः प्रयत्न किया, और सफलता मिली . धन्यवाद अनुनाद सिंह जी .
जवाब देंहटाएंPing in Hindi
जवाब देंहटाएंIMEI Number in Hindi
Digital Signature in Hindi
Gmail in Hindi
SQL in Hindi
Output Devices in Hindi
Utility in Hindi
FTP in Hindi
Browser in Hindi
HTTP in Hindi